इत्तेफाक का नया पोस्टर लॉन्च कर करण ने पूछा सवाल
मुंबई। फिल्म इत्तेफाक का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है। इस पोस्टर में केवल सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा नजर आए हैं। बीते दिन फिलम का ट्रेलर लॉनच हुआ था। इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर लॉन्च हो चुके हैं। फिल्म के सभी पोस्टर्स के जरिए तकरीबन सभी लीडिंग स्टार्स का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।
नए पोस्टर को शेयर कर कैप्शन के जरिए सवाल पूछा गया है। करण जौहर ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन लिखा है, ‘Who do you think is guilty?!?’ बीते दिन फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर लॉन्च किया गया था। संस्पेंस से भरपूर ट्रेलर काफी जबरदस्त है। फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस और थिल से भरपूर है। ट्रेलर से पहले फिल्म कई पोस्टर लॉन्च किए जा चुके हैं।
फिल्म के शुरुआती पोस्टर्स में लीडिंग स्टार्स अलग अलग नजर आए थे। उसके बाद एक पोस्टर लॉन्च हुआ था जिसमें तीनों किरदार साथ दिखे थे। फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर को लीडिंग स्टारकास्ट के अलावा शाहरुख खान और करण जौहर शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: #Bigboss11: बिहार की छोरी ज्योति ने की स्मोकिंग, हैरान रह गए घरवाले
ट्रेलर की तरह पोस्टर भी काफी डार्क थे। जून के महीने में फिल्म के शुरुआती पोस्टर्स लॉन्च किए गए थे। उसके बाद लगातार आए तीन पोस्टर से फिल्म की स्टार कास्ट की पहली झलक सामने आई थी। शुरुआती पोस्टर्स में स्टार कास्ट का साइड फेस दिखा था। उसके बाद के पोस्टर में सबका चेहरा सामने से दिखा था।
यह फिल्म साल 1969 में आई राजेश खन्ना की फिल्म ‘इत्तेफाक’ की रीमेक है। फिल्म के सभी पोस्टर्स में ‘इत्तेफाक’ के नीचे ‘इट हैपेन्ड वन नाइट’ लिखा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Movie Review: शेफ के इमोशन और पैशन को बखूबी पर्दे पर उतारती है फिल्म
साल 1969 की फल्म ‘इत्तेफाक’ को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसके रीमेक को बी आर चोपड़ा के पोते अभय चोपड़ा के डायरेक्ट किया है। फिल्म को करण जौहर और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया गया है।
खबरों के मुताबिक, पहले फिल्म ‘इत्तेफाक इट हैपेन्ड वन नाइट’ की कहानी नहीं बदली गई थी। हालांकि बाद में फिल्म की कहानी में थोड़ा सा बदलाव कर दिया गया है। यह फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
Who do you think is guilty?!? #Ittefaq 3rd NOV!!!!! @S1dharthM @sonakshisinha #AkshayeKhanna pic.twitter.com/ckXMWSOIM5
— Karan Johar (@karanjohar) October 6, 2017