Video: ‘पद्मावत’ के विरोध में करणी सेना ने फूंका थिएटर का टिकट काउंटर

नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के पदमावत बनने के बाद भी विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है। पदमावत का विरोध कर रही करणी सेना ने कहीं से राहत मिलती न देख उग्र होने का फैसला किया है।

करणी सेना

विवाद होने के बाद चार राज्यों में फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया गया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बैन रोक लगा दी। अब यह फिल्म 25 जनवरी को पूरे देश में रिलीज होगी लेकिन जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है वैसे-वैसे फिल्म को लेकर विरोध बड़ता जा रहा है।

इतना ही नहीं करणी सेना ने राजस्थान में संजय लीला भंसाली के जाने पर बैन लगा दिया है। इसके अलावा फिल्म के विरोध के चलते शुक्रवार रात को कुछ लोगों ने एक टिकट काउंटर को आग लगा दी।

घटना फरीदाबाद के बल्लभगड़ की है, जहां के एक मॉल में कुछ युवाओं ने टिकट काउंटर को आग के हवाले कर दिया और इसका लाइव वीडियो भी बनाया। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लोग मुंह पर कपड़ा बांध कर मॉल में घुसे थे और मॉल में इन लोगों ने बॉक्स ऑफिस के टिकट काउंटर को आग के हवाले कर दिया। इन लोगों के खिलाफ यह केस धारा 436 के तहत दर्ज किया गया और अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

घटना को शुक्रवार की रात को करीब 8 बजे अंजाम दिया गया और मॉल के बाहर गार्ड्स के होने के बावजूद कुछ युवा मॉल में घुसने में कामयाब रहे और टिकट काउंट को आग लगाने के बाद उन लोगों ने करणी सेना जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

LIVE TV