‘केसरी’ रंग में रंगने के बाद करण ने छोड़ा ‘ब्रह्मास्त्र’
मुंबई। करण जौहर ने एक ऐसा ब्रह्मास्त्र छोड़ दिया है, जिसके आगे बड़े से बड़े सेलिब्रिटी पानी भरते नजर आएंगे। हाल ही में करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के नए प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। करण की इस घोषणा से फिल्म लवर्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
करण जौहर ने बीती शाम सोशल मीडिया पर एक पोस्टर के जरिए अपने नए प्रोजेक्ट की जानकारी दी है। इससे एक दिन पहले ही अक्षय कुमार ने कुछ इसी अंदाज में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी’ की जानकारी दी थी। केसरी को खिलाड़ी कुमार और करण दोनों ही मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
बता दें, करण ने धर्मा प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्तास्त्र’ का खुलासा कर दिया है। एक पोस्टर जारी कर इस फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी को साझा किया गया है। धर्मा प्रोडक्शन की ये फिल्म सिर्फ फैंस के लिए ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री के भी काफी खास है।
यह भी पढ़ें: सलमान खान की रेस-3 में नजर आएगा ये पोस्टर बॉय
असल में इस फिल्म की घोषणा बिग बी के जन्मदिन के दिन हुई हैं। इतना ही नहीं खुद महानायक अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म से बॉलीवुड को एक ऐसी तिकड़ी मिलने वाली है जिसने इससे पहली साथ मिलकर कभी काम नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: कपिल को मिला दिवाली गिफ्ट तो फैंस को हुई जबरदस्त खुशी
इतना ही नहीं ‘ब्रह्तास्त्र’ वही फिल्म है जिसे डायरेक्टर अयान मुखर्जी ‘ड्रैगन’ बताते थे। इस फिल्म से अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर एक बार फिर साथ काम करेंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड किरदार में हैं।
रणबीर और अयान इससे पहले साथ मिलकर बॉलीवुड को ‘यह जवानी है दीवानी’ जैसी रोमांटिक हिट दे चुके हैं। फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला भाग 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगा। यह एक सुपरहीरो ट्रायलॉजी फिल्म है। यह फिल्म तीन भाग में आएगी। फिल्म बनने से पहले ही इसके तीन भाग डिसइड हो गए थे।
A TRILOGY …A FANTASY ADVENTURE….A LABOUR OF LOVE…..”BRAHMĀSTRA” pic.twitter.com/8yQ2Y0yWaD
— Karan Johar (@karanjohar) October 11, 2017
Extremely excited to see this exceptional and brave story unfold!!! @akshaykumar #KESARI #holi2019 pic.twitter.com/8xisu1RBCS
— Karan Johar (@karanjohar) October 10, 2017
Can’t wait for this one! #BRAHMĀSTRA pic.twitter.com/ktke9cq1x0
— Alia Bhatt (@aliaa08) October 11, 2017