कैराना उपचुनाव: आजम खान का बड़ा खुलासा, मुस्लिम इलाकों में लड़ाई करवाने की प्लानिंग कर रही भाजपा

लखनऊ। कैराना उपचुनाव पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं। ऐसे में इस चुनाव को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान ने चुनाव आयोग की परीक्षा करार देते हुए आशंका जताई है कि भाजपा के कई नेता कैराना चुनाव में गड़बड़ी कराने के लिए हंगामा करा सकते हैं।

आजम खान

उन्होंने कहा कि है चुनाव आयोग इस पर ध्यान दें और स्थानीय प्रशासन को पूरी तरीके से चुनावी प्रक्रिया से अलग करते करे। और ऐसी व्यवस्था करें के चुनाव में गड़बड़ी की संभावना नहीं रहे।

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आजम खान ने कहा कि के धोखे से सरकार बनाई तो जा सकती है। लेकिन चलाई नहीं जा सकती। उन्होंने कहा कि गन्ने के पैसे नहीं दिए गए हैं। उसको लेकर किसानों में रोष है एक किसान की मौत भी हो चुकी है। जिसको लेकर किसान धरने पर बैठे हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की हार निश्चित है।

कैराना उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने यह कहकर सनसनी मचा दी कि उनके पास निश्चित सूचना है कि भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं द्वारा चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए और मुस्लिम वोटों को वंचित करने के लिए उनके इलाकों में जानबूझकर लड़ाई-झगड़ा कराने और लाठीचार्ज कराने की प्लानिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- रहस्य : एक ऐसा मकान, जहां दिन में पांच बार लगती है आग, देखें VIDEO

आजम खान ने कैराना उपचुनाव को चुनाव आयोग के लिए परीक्षा की घड़ी बताते हुए कहा कि जिस तरह से कर्नाटक चुनाव में पूरे देश की निगाहें सुप्रीम कोर्ट की तरफ लगी हुई थी। और सुप्रीम कोर्ट में जिस तरह से लोकतंत्र को बचाने में अपनी जिम्मेदारी निभाई है।

यह भी पढ़ें:- रामगोविंद चौधरी ने शाह को बताया रावण, कहा- अहंकार ले डूबेगा

कैराना चुनाव में उसी तरीके से चुनाव आयोग को भी कड़े कदम उठाना चाहिए। और व्यवस्था करना चाहिए कि स्थानीय प्रशासन भाजपा नेताओं की साजिश का शिकार ना हो सके।

देखें वीडियो:-

LIVE TV