
रजत शुक्ला
मुंबई। बॉलीवुड में कॉन्ट्रोवर्सीज हो या फिर कोई बिग इवेंट चर्चाएं शुरू होने में समय नहीं लगता। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी का कार्ड अभी ढंग से देखा भी नहीं होगा लोगों ने कि एक और शादी का कार्ड दरवाजे की घंटी बजा रहा है।

अगर बॉलीवुड में शादियों के लिस्ट की बात करें, तो कपिल शर्मा का नाम भी जुड़ने वाला है। कपिल शर्मा ने अपनी शादी की डेट को कंफर्म करते हुए बताया कि शादी 12 दिसंबर को गिन्नी के होम टाउन जालंधर में होगी। हम इस समारोह को सादा रखना चाहते थे।
लेकिन गिन्नी इकलौती बेटी है, इसलिए वे इसे धूमधाम से करना चाहते हैं। मैं उनकी भावनाओं को समझता हूं। मेरी मां भी यही चाहती हैं। कपिल ने कहा, “जब मेरे भाई की शादी हुई, तब मैं बहुत अच्छा नहीं कमाता था।
हम बहुत छोटी-सी बारात ले गए थे और भाभी को घर लाए थे। लेकिन जब मेरी बहन की शादी हुई, तब मैं अच्छा कमाने लगा था। ये हमारे स्टैंडर्ड के हिसाब से काफी अच्छी शादी थी।
खैर, अब सोशल मीडिया पर लोग ये भी कयास लगा रहे हैं कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी तय होने से ‘कॉमेडी किंग’ कपिल का दिल के अरमां आँसू में बह गए। काहे से कि कपिल कई बार अपने शो में दीपिका को मज़ाक में ही सही फ़्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे।
टेनिस पर फिल्म बनाना चाहते हैं बद्रीनाथ की दुल्हनिया के फिल्मकार
याद तो होगा ही आप को ‘दीपू’ और ‘कप्पू’ अब बताने की जरुरत नहीं। इतना तो आप समझते ही हो। वैसे आप को बता दें कि कपिल शर्मा दो-दो सरप्राइज लेकर आ रहे हैं।
एक तो हमने आप को बता दी। अब जाते -जाते दूसरी भी सुनते जाओ। ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए वे एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। वे शो की शूटिंग के लिए मुंबई वापस आ चुके हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम में फोटो डाल इस बात की जानकारी साझा की थी।
Birthday Special: बेटे के चलते कादर खान ने किया कुछ ऐसा कि फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा
कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपने साथियों के साथ की फोटो शेयर की थी। फोटो में वे काफी खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘डेढ़ महीने बाद वापस मुंबई। ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के साथ फिर से आप लोगों को हंसाने का वक्त आ गया है।’
देखें वीडियो:-




