चंदन की मौत पर फिर से भड़का कासगंज, अराजक तत्वों ने की आगजनी

नई दिल्ली। कासगंज में पिछले कुछ दिनों से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। 26 जनवरी के बाद भड़की हिंसा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। एक बार फिर से जिले में अज्ञात लोगों ने शहर के गंज डुंडवारा में आगजनी की।

कासगंज

इस बात की सूचना जैसे ही लोगों को मिली, एक बार फिर तनाव का माहौल पैदा हो गया। मौक़े पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

खबरों के मुताबिक  कुछ अज्ञात लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी। एक समुदाय विशेष की दुकान में आग लगाने से माहौल फिर बिगड़ गया। हालांकि, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत भीड़ को हटाया और भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी।

यह भी पढ़ें-डॉक्टर ने घूम-घूम कर किया इलाज, 20 लोगों को बांटा एड्स

बता दें कि 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद जिले में पांच दिनों तक दंगा हुआ। इस मामले में पुलिस ने चंदन हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलीम समेत सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया है।

वहीं शनिवार को एसओजी की टीम ने एक और आरोपी राहत कुरैशी को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। कासगंज हिंसा के बाद से ही राहत कुरैशी फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें-नोएडा फर्जी एनकाउंटर का सच, पुलिस ने कहा- “दो बचे हैं, बताओ उनका क्या करना है?”

फिलहाल यूपी सरकार ने कासगंज हिंसा मामले में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट केंद्र को भेज दी है। रिपोर्ट में कानून व्यवस्था को लेकर पैदा हुई स्थिति, मौजूदा स्थिति और कार्रवाई के बारे में बताया गया है।

LIVE TV