कानपूर: किशोरी ने दुपट्टे से फन्दा लगाकर दी जान, प्रेमी की शादी कही और तय होने पर की आत्महत्या
कानपूर में एक किशोरी ने आत्माहत्या कर ली, प्रेमी की शादी कहीं और तय होने से दुखी किशोरी ने शुक्रवार को घर में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। होली के त्योहार पर नाबालिग पिता के साथ गुजरात से गांव आई थी।
गजनेर के मुर्रा गांव निवासी रामशंकर की सोलह वर्षीय बेटी ज्योति मां के कहीं चले जाने के बाद से गृहस्थी संभालती थी। शुक्रवार को सुबह आठ बजे के करीब रमाशंकर घर से बाहर गया था। उसी दौरान ज्योति ने घर के आंगन में लगे जाल में दुपट्टे के सहारे फंदा लगा लिया।
किशोरी का पिता रामशंकर घर लौटा तो बेटी को फंदे से लटका देख उसके होष उड़ गए । चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और ज्योति को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। घटना की सूचना पाकर गजनेर थाने से दरोगा करवेंद्र मौके पर पहुंचे और जांच की। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए।
रामशंकर ने पुलिस को बताया कि वह गुजरात के सूरत में प्राइवेट नौकरी करते हैं। बड़ा बेटा सनी और बेटी ज्योति भी वहीं रहते थे। होली पर वह बेटी के साथ गांव आया था। रामशंकर के अनुसार ज्योति के गांव के ही गैर बिरादरी के एक युवक से प्रेम संबंध थे।
दोनों के बीच शादी की बात भी चल रही थी। दोनों परिवार के लोगों को इसकी जानकारी थी। कुछ समय पहले युवक के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया तह उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी जिसके चलते वह काफी समय से दुखी चल रही थी।
युवक की शादी जल्द होने वाली थी। इसका पता चलने पर दुखी होकर ज्योति ने खुदकुशी कर ली। थानाध्यक्ष सुरजीत सिंह ने बताया कि नाबालिग ने प्रेमी के साथ शादी न होने से दुखी होकर जान दे दी है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।