नहीं थम रहा एससी/एसटी एक्ट का विरोध, प्रदर्शनकारियों के क्रोध के शिकार बनें ये बड़े नेता

नीमच/ग्वालियर। अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लाए गए विधेयक का मध्य प्रदेश में विरोध जारी है। बुधवार को नीमच में जहां कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को काले झंडे दिखाकर टमाटर फेंके गए.

आन्दोलन

वहीं सवर्णों ने ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर काले झंडे लहराए। राज्य के विभिन्न हिस्सों में सवर्णों और अन्य संगठनों द्वारा नेताओं और सांसदों का विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को नीमच पहुंचे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

कमलनाथ के फव्वारा चौराहे से निकल रहे काफिले को लोगों ने काले झंडे दिखाए और टमाटर भी फेंके। कमलनाथ जिस रास्ते से गुजर रहे थे, वहां लोग पहले से ही काले झंडे हाथ में लिए खड़े थे। लोगों का आरोप है कि जब संसद में विधेयक लाया गया तब यह मौन क्यों रहे।

यह भी पढ़ें:- शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, अब ग्रामीण इलाकों में तैनात होंगे चिकित्सक

कमलनाथ यहां एक जनसभा को संबोधित करने आए थे। जनसभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- विजय माल्या के दावे पर जेटली ने पेश की सफाई, बताया कैसे हुई थी मुलाकात

इसी तरह ग्वालियर में भी लोग सड़कों पर उतरे और उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास के करीब विरोध प्रदर्शन किया और तोमर को काले झंडे दिखाए।

देखें वीडियो:-

LIVE TV