शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, अब ग्रामीण इलाकों में तैनात होंगे चिकित्सक

रतलाम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को यहां कहा कि ग्रामीण इलाकों में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। चौहान ने कहा, “प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या निरंतर बढ़ाई जा रही है। पहले प्रदेश में प्रति वर्ष 600 डॉक्टर तैयार होते थे, अब प्रदेश को 2600 डॉक्टर प्रति वर्ष मिलेंगे।”

शिवराज

उन्होंने रतलाम में मेडिकल कॉलेज सहित 400 करोड़ से भी ज्यादा लागत के निर्माण कार्य का लोकार्पण और भूमि-पूजन करते हुए यह जानकारी दी।

चौहान ने घोषणा की है कि प्रदेश की मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ रतलाम मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी को बड़ी राहत, अगस्ता मामले में मिली जमानत

चौहान ने बताया कि रतलाम मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- विजय माल्या के दावे पर जेटली ने पेश की सफाई, बताया कैसे हुई थी मुलाकात

मेडिकल कॉलेज में 750 बिस्तर वाले अस्पताल का निर्माण किया गया है, जहां गंभीर बीमारियों के उपचार की समुचित व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV