VIDEO : जानिए क्यों ‘मौसम बेघर होने लगे हैं’
मुंबई : संजय मिश्रा की अपकमिंग फिल्म कड़वी हवा से एक कविता ‘मौसम बेघर होने लगे’ शेयर की गई है. इस कविता को गुलजार ने अपने आवाज से सजाया है. इस कविता में भी क्लाइमेट चेंज को बखूबी दर्शाया गया है. इस गाने में संजय और रणवीर शौरी नजर आ रहे हैं.
कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. अक्षय परिजा प्रोडक्शन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. नील माधव पंडा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. इस ट्रेलर की अजय देवगन ने भी तारीफ की थी.
ट्रेलर की शुरुआत में क्लाइमेट चेंज के बारे में बताया गया है. उसके बाद शुरू एक किसान का सफर होता है. ट्रेलर में मंझे हुए कलाकार संजय मिश्रा की बेहतरीन एक्टिंग देख कर आँखों से आंसू आना तय है.
Gulzar Saab describes how #ClimateChange is destroying our planet in a moving poem inspired by @KadviHawa. It’s time to #OpenYourEyes and act now: https://t.co/GWpEUJhxtl
Starring @imsanjaimishra, @RanvirShorey and @TillotamaShome, #KadviHawa releases in cinemas on 24 November!— Drishyam Films (@DrishyamFilms) November 9, 2017
किसान और एक पिता के संघर्ष को दिखाया गया है, जो अपनी दास्तां सुना रह है. वह हैरान है कि जो हवा कभी खुशी के गीत गुनगुनाती थी वह इतनी कड़वी कैसे हो गई है.
इस फिल्म के पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है. फिल्ममेकर नील माधव पांडा की यह फिल्म बुंदेलखंड की सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में जलवायु परिवर्तन पर फोकस किया गया है. फिल्म की कहानी बुजुर्ग नेत्रहीन शख्स और युवा बैंक लोन रिकवरी एजेंट की है.