
मुंबई। अपकमिंग फिल्म ‘काला’ के अबतक कई पोस्टर और टीजर रिलीज हो चुके हैं। फिल्म के इंतजार में बेकरार बैठे लोगों को फिलहाल काला का पहला गाना राहत देने के लिए उतारा गया है। धनुष ने रजनीकांत की काला का पहला गाना रिलीज कर दिया है।
फिल्म के पहले गाने को तीन भाषाओं में करलीज किया गया है। गाने की लॉन्चिंग से पहले इसके पोस्टर शेयर किए गए थे। इसके अलावा कुछ दिन पहले धनुष ने कुछ और पोस्टर्स शेयर किए थे। उन पोस्टर्स से फिल्म के ऑडियो रिलीज की जानकारी दी गई थी। काला का ऑडियो 9 मई को रिलीज होगा।
रजनीकांत की यह फिल्म महीनों से टल रही थी। फिल्म काला को मिली इसकी रिलीज डेट से फैंस को बेहद खुशी पहुंची थी। रोबोट की सीक्वल ‘2.0’ के बाद काला रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसकी रिलीज पर छाए काले बादल छंट नहीं रहे थे।
पिछले महीने की शुरुआत में ही सेंसर बोर्ड ने काला को हरी झंडी दिखा दी है। 14 कट के साथ सेंसर बोर्ड फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दे चुकी है। पहले 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब 7 जून को पर्दे पर आएगी।
यह भी पढ़ें: ‘संजू’ के 90 के दशक को याद दिला रहा फिल्म का नया पोस्टर
असल में फिल्म की रीलज में आ रही अड़चन की वजह तमिल फिल्म इंडस्ट्री में चल रही हड़ताल थी। खबरों के मुताबिक हड़ताल की वजह से पिछले महीने ही लगभग 30 से ज्यादा फिल्में रिलीज नहीं हो पाई थीं। इस वजह से तमिल इंडस्ट्री में 150 से 200 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ था।
काला सभी भाषाओं में वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी।
Here we go 🙂 Superstar’s #kaalaa first single #semmaweightu .. a @Music_Santhosh musical. It’s time to Rap with the darling of masses #kaalaa .. https://t.co/TCxjBDbsxS
— Dhanush (@dhanushkraja) May 1, 2018
#kaalaa first single Hindi version #bahutbhaarihai https://t.co/7DI2UsOQfM
— Dhanush (@dhanushkraja) May 1, 2018
#kaalaa first single Telugu version #yamagreatu https://t.co/p469ZMSAkU
— Dhanush (@dhanushkraja) May 1, 2018