
मुंबई। संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ का टीजर 24 अप्रैल को रिलीज हुआ है। टीजर में फैंस संजय के किरदार में फैंस को रणबीर कपूर के कई लुक देखने को मिले थे। टीजर के बाद एक-एक करके संजू के पोस्टर रिलीज करने का सिलसिला शुरू हो गया है। राजकुमार हिरानी ने संजू का नया पोस्टर शेयर किया है।
कुछ दिन पहले फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया था जिसमें संजय का वो लुक दिखाया गया था जब वह जेल से निकले थे। अब जो पोस्टर शेयर किया गया है उसमें उनके 90 के दशक का लुक सामने आया है। एक-एक करके रिलीज हो रहा संजू का हर नया पोसटर दर्शकों के दिल में फिल्म के लिए बकरारी बढ़ा रहा है।
टीजर रिलीज से पहले से लेकर बाद तक संजू के कई पोस्टर शेयर कर चुके हैं। अभी तक फिल्म का टीजर ही रिलीज हुआ है। 24 अप्रैल को फिल्म का 1 मिनट 25 सेकेंड का टीजर रिलीज किया गया था।
संजू के टीजर से पहले इसका पहला पोस्टर रिलीज हुआ था। पहले पोस्टर में संजय के 5 अलग-अलग लुक में रणबीर कपूर हू-ब-हू उनकी तरह नजर आए थे। टीजर से फैंस को इशारा कर दिया गया है कि फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी के सभी पहलुओं से पर्दा उठेगा।
यह भी पढ़ें: आबू धाबी में हो रही शूटिंग, साहो के सेट से लीक हुआ सीन
टीजर की शुरुआत में संजय को येरवडा जेल से बाहर निकलते दिखाया गया। इसके बाद वह बताते हैं कि उनकी लाइफ फुल सांप सीढ़ी का खेल है कभी अप तो कभी डाउन। उसके बाद 22 की उम्र से लेकर ड्रग एडिक्शन, चार्टर प्लेन से घूमना, टाडा केस, पुलिस की मार, लग्जरी लाइफ, सड़क पर भीख मांगना, जेल में बंद रहना। संजय की जिंदगी से जुड़ी इन इन सभी बातों पर रौशनी डाली गई है।
इस टीजर को 24 अप्रैल के शाम के आईपीएल मैच शुरू होने से पहले टीवी पर दिखाया गया था। यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।
Here is Ranbir as #Sanju in the 90’s. #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/Kod7LBtpFZ
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 2, 2018
One more 2016 look of Ranbir as #Sanju! Will post 90’s look tomorrow. #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/fdNKGjGbhS
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 1, 2018
Ranbir as #Sanju! When he came out of Jail in 2016. Watch his complete story on June 29. #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/qr9JTMEZu0
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) April 30, 2018
#SanjuTeaser now available on @hotstartweets! https://t.co/0iI7SsrFRA #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) April 24, 2018
Here it is. The teaser of #SANJU. https://t.co/GVrWIEm63X Hope you like it.
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) April 24, 2018