मुंबई। फिल्म ‘जुड़वा 2’ का नया गाना आ तो सही लॉन्च हुआ है। यह फिल्म का चौथा गाना है। गानों के अलावा फिल्म का ट्रेलर और मोशन पोस्टर भी सामने आ चुके हैं। ‘जुड़वा 2’ का नया गाना ‘आ तो सही’ फिल्म का अब तक का सबसे हॉट गाना है।
अबतक फिल्म के तीन गाने ‘चलती है क्या 9 से 12’, ‘सुनो गणपति बप्पा मोरिया’ और ‘ऊंची है बिल्डिंग 2.0’ रिलीज हो चुका है। इस गाने को मीत ब्रोज़ और नेहा कक्कड़ ने गाया है। गाने के बोल सोनू सग्गू ने लिखे हैं। इसका म्यूजिक मीत ब्रोज़ ने दिया है। गाने में रोच किल्ला का रैप भी सुनने को मिला है।
यह भी पढ़ें: #hindidiwasspecial: इन फिल्मों ने दिया राष्ट्रा भाषा पर ज़ोर
इस गाने में वरुण धवन के दोनों किरदार साथ नजर आए हैं। पिछले सभी गानों में वरुण के दोनों किरदार नजर तो आए थे लेकिन साथ में बहुत कम दिखे थे। गाने में तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीस बिकिनी में दिखी हैं।
बीते दिन फिल्म के इस गाने का टीजर भी शेयर किया गया था। टीजर में दोनों तापसी और जैकलीन काफी हॉट लगी हैं। इस गाने को मीत ब्राज़ ने भी वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर प्रमोट किया है।
यह भी पढ़ें: मुंह दिखाई के बाद अपनी आवाज से मदमस्त कर रहीं ‘सुलू’, टीजर लॉन्च
फिल्म के सभी गाने दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं। अबतक इस गाने को 30 मिलिअन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गानों और फिल्म को प्रमोट करने के लिए स्टार कास्ट कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सोशल मीडिया पर इसे जमकर प्रमोट किया जा रहा है।
यह फिल्म साल 1997 में आई फिल्म जुड़वा की रिमेक है। 1997 की जुड़वा में सलमान खान, रंभा और करिश्मा कपूर मुख्य किरदार में थे।
जैकलीन फिल्म में अलिष्का के किरदार को निभाएंगी। वहीं तापसी के किरदार का नाम समारा है। डेविड धवन द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म पर्दे पर दशहरे के मौके पर 29 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
Aayega dugna mazaa ab with full on confusion! #AaTohSahi song out now! https://t.co/zHh3o5dL2M#Judwaa2@Varun_dvn@Asli_Jacqueline@TSeriespic.twitter.com/HdJRNNOmnr
— taapsee pannu (@taapsee) September 15, 2017
https://youtu.be/vfXM9oApCm4?t=53