मुंबई। विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म तुम्हारी सुलू का टीजर लॉन्च हो गया है। टीजर में विद्या बालन बहुत ही अलग अंदाज में दिखी है। इससे पहले अपने करियर में विद्या ने ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया है।
अबतक फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ के कई पोस्टर्स सामने आ चुके हैं। कुछ सिंपल पोस्टर थे तो कुछ मोशन पोस्टर। बीते दिन फिल्म की तीसरी झलक देखने को मिली थी। तीसरे पोस्टर से सुलू यानी विद्या बालन की मुंह दिखाई हो गई थी। शुरुआती पोस्टर्स में विद्या को पीछे से दिखाया गया था।
फिल्म का टीजर मस्त है। विद्या का ये अलग अंदाज और उनकी आवाज सबको अपना दीवाना बना देगी। फिल्म का थीम काफी अलग है। हालांकी विद्या की इस फिल्म का टीजर ज़ान ख़ान की फिल्म ‘कॉल फॉर फन’ के ट्रेलर से काफी मेल खाता है।
यह भी पढ़ें : ‘साहो’ के सेट से लीक हुई तस्वीरें, श्रद्धा के सिर आया इल्जाम
कुछ दिन पहले ही फिल्म ‘कॉल फुॉर फन’ का ट्रेलर सामने आया था। ‘कॉल फॉर फन’ में ज़ान ख़ान लीड किरदार में हैं। ज़ान इससे पहले ‘चैनल वी’ के शो ‘झल्ली अंजली के टूटे दिल की कहानी’ में नजर आ चुके हैं।
फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ के शुरुआती पोस्टर्स में विद्या को पीछे से दिखाया गया था। सभी पोस्टर में विद्या साड़ी में नजर आई हैं।
यह भी पढ़ें : संजय दत्त ने पूरी की पिता की ख्वाहिश, कराया श्राद्ध
सुरेश त्रिवेनी द्वारा डायरेक्ट यह इस फिल्म में विद्या सुलोचना नाम के किरदार में हैं। उन्हें लोग प्यार से सुलू कहते हैं। विद्या के अलावा मानव कौल भी फिल्म का हिस्सा हैं। ‘तुम्हारी सुलू’ की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
इससे पहले पर्दे पर विद्या की फिल्म बेगम जान रिलीज हुई थी। इस फिल्म में क्रिटिक्स ने विद्या की एक्टिंग की काफी तारीफ की थी।
Sulu ke anokhe aur rang bhare life me aapka swagat hai.. #TumhariSuluTeaser #MainKarSaktiHai @vidya_balan @TSeries https://t.co/QghnFXLsHS
— ELLIPSIS ENT (@EllipsisEntt) September 14, 2017