#Karwachauthspecial : बॉलीवुड की इन फिल्मों ने करवाचौथ को बनाया स्पेशल
मुंबई। सुहागन महिलाओं के लिए करवाचौथ का व्रत किसी त्योहार से कम नहीं होता है। ऐसे में छोटे छोटे पलों को पर्दे पर दिखाने वाली बॉलीवुड फिल्मों करवाचौथ मनाने में पीछे कैसे रह सकती हैं। बाकी त्योहारों की तरह पर्दे पर बॉलीवुड में करवाचौथ को भी खूबसूरती से दिखाया गया है।
करवाचौथ के दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। कभी गानों के जरिए बॉलीवुड में करवाचौथ को रोमांटिेक बनाया गया है तो कभी ड्रामाटिक सीन के जरिए तड़का लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: लीक हो गया ‘केदारनाथ’ में सारा का फर्स्ट लुक, तस्वीर हुई वायरल
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ‘मास्टर स्टोरीटेलर’ के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं हस्तियां
इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्मों से रुबारू कराएंगे जिनके करवाचौथ के सीन हर बॉलीवुड फैन के जहन में बसे हुए हैं।
दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे-
बीवी नंबर 1-
https://youtu.be/8DrgqxQw5AM?t=9
हम दिल दे चुके सनम-
कभी खुशी कभी गम-
https://youtu.be/pcsT6vJcMnk?t=13
बाबुल-
Video source : YouTube