JPSC : एग्जाम की जारी तारीख जारी, जानें डिटेल

मोहम्मद रोमान

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) एग्जाम के रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस आज से शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सितंबर में होने वाली राज्य संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की डेट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं।

JPSC राज्य सिविल सेवा परीक्षा का एडमिट कार्ड 4 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा। JPSC एग्जाम 2 शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगी। इसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगी।

आपको बता दें कि जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा शुरू में 2 मई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद 12 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई लेकिन अब परीक्षा 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

LIVE TV