स्वजल कर्मचारियों की नौकरी पर अब खतरे में

स्वजल कर्मचारियों की नौकरीदेहरादून। स्वजल प्राशसन ने नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट में पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के कर्मचारियों के ढांचे को नये सिरे से तैयार किया जा रहा है। जो जनवरी को माह में शुरू होने जा रहा है। पेरी अरबन में पेयजल नेटवर्क को विकसित किए जाने की योजनाएं शामिल की गई हैं। नये ढांचे में पुराने कर्मचारियों की क्या स्थिति रहेगी, इस पर भी स्थिति का पता नहीं है। ऐसे में स्वजल व एसडब्ल्यूएसएम के कर्मचारियों के सिर पर तलवार लटकती नजर आ रही है।

पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के कर्मचारियों की नौकरी अब खतरे में दिखाई दे रही है। जनवरी से शुरू होने जा रहे इस नये प्रोजेक्ट में कर्मचारियों के ढांचे को नये सिरे से तैयार किया जा रहा है। स्वजल प्रशासन की इस तैयारी से कर्मचारियों में डरे पैदा हो गया है। स्वजल व एसडब्ल्यूएसएम में इस वक्त 235 कर्मचारी तैनात हैं। इसमें कंसल्टेंट समेत ऑफिस स्टाफ शामिल हैं।

संजीव कपूर बने फूड स्ट्रीट ब्रांड एंबेसडर

स्वजल का पहला प्रोजेक्ट समाप्त हो चुका है। मौजूदा समय में तैयारी नये प्रोजेक्ट की है। नये प्रोजेक्ट को जिस तरह डिजाइन किया गया है, उसमें स्वजल की भूमिका को सीमित कर दिया गया है। पेरी अरबन में पेयजल नेटवर्क को विकसित किए जाने की योजनाएं शामिल की गई हैं। इसके लिए जल निगम व जल संस्थान की भूमिका को बढ़ाया गया है। इसी को आधार बना कर नये प्रोजेक्ट में पीएमयू का ढांचा नये सिरे से डिजाइन किया जा रहा है। नये ढांचे में पुराने कर्मचारियों की क्या स्थिति रहेगी, इस पर भी स्थिति साफ नहीं है। ऐसे में स्वजल व एसडब्ल्यूएसएम के कर्मचारियों का भविष्य संकट में नजर आ रहा है।

इसी खतरे को भांपते हुए कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वेतन कम किए जाने के बाद नौकरी पर पैदा होते खतरे को लेकर कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। बुधवार से प्रदेश भर में स्वजल कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। स्वजल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सालों से अपनी सेवाएं देने के बाद भी कर्मचारियों को बाहर किए जाने की षड़यंत्र रचा जा रहा है।

तूफान ‘मारिया’ से प्यूर्टो रिको में बिजली आपूर्ति ठप

 

LIVE TV