तूफान ‘मारिया’ से प्यूर्टो रिको में बिजली आपूर्ति ठप

प्यूर्टो रिकोसैन जुआन| प्यूर्टो रिको में शक्तिशाली तूफान ‘मारिया’ के दस्तक देने के बाद यहां बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। गवर्नर रिकाडरे रोसेलो ने बुधवार रात को सीएनएन को बताया कि पूरी बिजली प्रणाली ठप हो गई है।

रोसेलो ने कहा, “प्यूर्टो लंबे अर्से से मंदी की मार से जूझ रहा है। यह कर्जे में डूबा हुआ है। यहां की पावर ग्रिड भी पुरानी है और काफी कमजोर हो चुकी है।”

अमेजन की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ शुरू, मोबाइल के साथ इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर मिल रही बंपर छूट

उन्होंने कहा, “यह बुनियादी ढांचे को पहुंची क्षति पर निर्भर करता है। मुझे डर है कि तूफान की वजह से काफी क्षति होने वाली है।”

गर्वनर ने सीएनएन को बताया कि तूफान में एक शख्स की मौत हो चुकी है।

उन्होंने कहा, “हमारे पास अधिक जानकारी नहीं है। हम संचार के संदर्भ में देश के दक्षिणपूर्व हिस्से से कटे हुए हैं।”

तूफान ‘मारिया’ ने बुधवार को प्यूर्टो रिको में दस्तक दी थी। यह अमेरिकी क्षेत्र है, जहां 33 लाख लोग रहते हैं।

भूकंप प्रभावित मेक्सिको में 3 दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान, ट्रंप ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

तूफान मारियाचौथी श्रेणी का तूफान है।

अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) के मुताबिक, मारिया पश्चिमोत्तर की तरफ बढ़ना जारी रखेगा। इसकी रफ्तार में गुरुवार रात तक कमी आने की संभावना है और यह शुक्रवार तक उत्तर-पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ेगा।

प्यूर्टो रिको, कुलेब्रा और विक्वेस, डोमिनिक रिपब्लिक के काबो एंगानो से प्यूटरे प्लाटा तक, तुर्क एंड कैकोस द्वीपों तक तूफान को लेकर अभी भी अलर्ट बरकरार है।

LIVE TV