J&K : सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के बिजबेहारा कस्बे में हुई मुठभेड़ में मार गिराए हिजबुल के दो आतंकी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन आलआउट के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने हिजबुल के दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। यह मुठभेड़ अनंतनाग जिले के बिजबेहारा कस्बे में हुई है। इलाके में अभी भी सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। यह मुठभेड़ गुरुवार तड़के हुई है।
जानकारी के मुताबिक सेना की 3 आरआर और एसओजी की संयुक्त टीम ने गुरुवार सुबह टाउन के बंगंदर मोहल्ले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी ऑपरेशन के दौरान जब सुरक्षाबलों की टीम संदिग्ध जगह पर पहुंची, तो आतंकियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया।
गलत पायी गयी PM मोदी के बालाकोट बयान की शिकायत, चुनाव अधिकारी पर गिरी गाज
#UPDATE: Two terrorists have been neutralised in the exchange of fire with security forces in Bagender Mohalla of Bijbehara in South Kashmir's Anantnag district. Search operation is underway. https://t.co/Yl41By46fM
— ANI (@ANI) April 25, 2019
आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हई इस मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए। जिसके बाद आतंकियों की तलाशी भी ली गई। जिसमें उनकी लाश के पास से गोला बारूद बरामद हुआ है। वहीं इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस का कहना है कि मारे गए आतंकियों की पहचान बीजबेहारा के सफदर अमीन और अनंतनाग के डॉक्टर बुरहान के रूप में हुई है। दोनो ही हिजबुल मुजाहिदिन के आतंकी संगठन से संबंधित थे।
#UPDATE J&K Police: Incriminating material including arms and ammunition was recovered from the site of encounter in Bagender Mohalla of Bijbehara, Anantnag, where two terrorists were killed. Police has registered a case. https://t.co/2aCCdj9zNY
— ANI (@ANI) April 25, 2019
विश्व मलेरिया दिवस पर जानें आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
गौरतलब हो कि भारतीय सुरक्षाबलों ने घाटी को आतंकियों से मुक्त कराने के लिए ऑपरेशन आलआउट चला रखा है। इस ऑपरेशन के दौरान ही पिछले चार महीनों में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 71 आतंकियों का खात्मा किया है। इससे पहले 20 अप्रैल को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था। वहीं बीती 13 अप्रैल को शोपियां में भी सेना ने दो आतंकी मारे थे।