इस बार मत चूकना… फिर से शुरू हो गई है JioPhone की बुकिंग, ऐसे करें ऑर्डर
नई दिल्ली: एक बार फिर से JioPhone की बुकिंग शुरू हो गई है। अगर आप रिलायंस जियो का फोन नहीं बुक कर पाए थे तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। इतना ही नहीं, कंपनी उन लोगों से खुद की संपर्क कर रही है जिन्होंने JIO की वेबसाइट पर जाकर JioPhone के बारे में डिटेल जानने की कोशिश की थी।
ऐसे लोगों को कंपनी की ओर से मैसेज भेजकर जियो का फोन लेने के लिए कहा जा रहा है। इस मैसेज में एक लिंक भी है, जिसपर क्लिक कर कंपनी को बता सकते हैं कि आप जियो का फोन लेने के इच्छुक हैं। इसके अलावा रिलायंस जियो ने टोल फ्री नंबर 18008898889 जारी किया है, जिसपर कॉल कर JioPhone के फोन के लिए ऑर्डर दिया जा सकता है।
JioPhone की पहली प्री बुकिंग 24 अगस्त को शुरू हुई थी और 26 अगस्त तक चलती रही थी। इस दौरान कंपनी ने करीब 60 लाख बुकिंग हासिल की थी। कंपनी का दावा है कि अब तक ज्यादातर लोगों को JioPhone डिडिवरी कर दी गई है।
मालूम हो कि देश में निजी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के मोबाइल ग्राहकों की कुल संख्या अक्टूबर महीने में बढ़कर 95.38 लाख हो गई। ग्राहकों की कुल संख्या में भागीदारी के लिहाज से एयरटेल पहले स्थान पर बनी हुई है।
दूरसंचार कंपनियों के शीर्ष संगठन सीओएआई के ताजा आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर महीने में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 31 लाख बढ़कर 95.38 लाख हो गई। इस संख्या में रिलांयस जियो व एमटीएनएल के अगस्त 2017 तक के ही आंकड़े शामिल हैं।
आंकड़ों के अनुसार आलोच्य महीने में भारती एयरटेल 29.90 प्रतिशत बाजार भागीदारी के साथ पहले स्थान पर रही। उसके ग्राहकों की संख्या अक्तूबर में 31.5 लाख बढ़कर 28.52 करोड़ रही। ग्राहकों की संख्या के लिहाज से वोडाफोन इंडिया 20.83 करोड़ ग्राहकों के साथ दूसरे व आइडिया सेल्यूलर 19।08 करोड़ ग्राहकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।