JIO को टक्कर देने के लिए Airtel लाया ये धांसू बोनस ‘डाटा प्लान’

नई दिल्ली। Airtel टेलीकॉम कंपनी ने अपने यूजर्स को खुश करने के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। इस नए ऑफर के तहत आपको मिलेगा ‘बोनस डाटा’।

इस बोनस डाटा के तहत आपको अपने प्लान के अतिरिक्त मिलने वाले डाटा को मिलाकर अधिकतम 1000 जीबी डाटा दिए जाने की स्कीम है। ख़ास यह है कि इस ऑफर का लाभ वही यूजर्स उठा पाएंगे, जिनके सर्किल में Airtel की वी-फाइबर सर्विस मौजूद है।

बता दें कंपनी ने ये प्लान केवल 799 रुपये या उससे अधिक के ब्रॉडबैंड पॅकेज लेने वालों के लिए ही जारी किया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि बोनस ऑफर के तहत मिलने वाले डाटा का उपयोग आपको 31 मार्च 2019 तक ही करने को मिलेगा। यानी यह स्कीम केवल नियत तारीख तक ही वैध होगी।

खबरों के मुताबिक़ Reliance Jio GigaFiber से मुकाबले के लिए टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ चुनिंदा सर्किल में यूजर्स को बोनस डाटा दे रही है।

Airtel यूजर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आखिर कौन-कौन से सर्किल हैं जहां यह लाभ मिल रहा है।

याद करा दें कि, पिछले साल रिलायंस ने Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड को लॉन्च कर दिया था। जियो की ब्रॉडबैंड सेवा देशभर के 1,100 शहरों में उपलब्ध होगी। जियो गीगाफाइबर में गीगाफाइबर राउटर के साथ जियो गीगाटीवी सेट-टॉप बॉक्स दिया जाएगा।

बता दें 799 रुपये वाले Airtel Broadband Plan में यूजर्स को 500 जीबी बोनस डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान में 40 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से प्रति माह 100 जीबी डाटा (FUP) दिया जाता है।

हार्दिक, राहुल की जगह पर वनडे टीम में शामिल हुए ये दो दिग्गज खिलाड़ी

एयरटेल के 999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से प्रति माह 250 जीबी डाटा (FUP) मिलता है। अब इस प्लान के साथ 1000 जीबी बोनस डाटा भी दिया जा रहा है।

1,299 रुपये और 1,999 रुपये वाले एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान भी 1000 जीबी या कह लीजिए 1TB बोनस डाटा के साथ आ रहे हैं। 1,299 रुपये वाले प्लान में 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से 500 जीबी डाटा तो वहीं, 1,999 रुपये वाले प्लान में 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है।

बॉलीवुड के ये अभिनेता ‘फिल्म भारत’ में निभाएंगे एक बिजनेसमैन का किरदार

गौर करने वाली बात यह है कि 799 रुपये वाले प्लान को छोड़कर अन्य तीन Airtel Broadband Plans के साथ Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

इस कीमत पर यह प्लान दिल्ली सर्किल में उपलब्ध हैं। अन्य सर्किल के लिए ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत में अंतर हो सकता है। एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान के साथ मिलने वाले बोनस डाटा को सबसे पहले वेबसाइट TelecomTalk ने रिपोर्ट किया था।

LIVE TV