
नई दिल्ली। अगर आप भी रिलायंस JIO का फ्री सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप के लिए बुरी खबर है। खबरों के मुताबिक जियो इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों की निजी जानकारी लीक हो गई है। दरअसल, जियो सिम आधार कार्ड के नंबर से लिंक है। आधार कार्ड दिखाने पर ही जियो सिम मिल रहा था। magicapk.com नाम की एक वेबसाइट ने आधार कार्ड दिखा कर खरीदी गई जियो सिम की जानकारी पब्लिक कर दी है।
ऐसे उड़े लोगों के होश
magicapk.com खोलने पर एक डिब्बा बन कर आता है जिसमें जियो का नंबर डाल कर सर्च करने पर नंबर चलाने वाले की पूरी डीटेल सामने आ जाती है – माने फर्स्ट नेम, मिडल नेम, लास्ट नेम, सर्कल (दिल्ली/यूपी), सिम एक्टिवेशन की तारीख और समय, ईमेल आईडी और लास्ट में आधार नंबर। माने आपका पूरी कुंडली। इस डाटा ब्रीच का पता सबसे पहले fonearena.com नाम की वेबसाइट ने लगाया। वेबसाइट के मुताबिक ये भारत का अब तक का सबसे बड़ा डाटा ब्रीच हो सकता है।

9 जून को ये बात सामने आने के बाद कई सारे लोगों ने अपनी डीटेल magicapk.com पर चेक की। इसके बाद वेबसाइट क्रैश हो गई। इसके कुछ देर बाद वेबसाइट ऑफलाइन हो गई। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक magicapk.com godaddy.com पर 18 मई को रजिस्टर हुई थी। किसने की थी और क्यों की थी, ये फिलहाल मालूम नहीं चला है।
इस पूरे मामले पर रिलायंस की तरफ से कहा गया है कि जियो के ग्राहकों की निजी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है। और जिन लोगों की जानकारी लीक हुई उसका पता लगाया जा रहा है कि ऐसा कैसे हुआ।