Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक लाख से ज्यादा मजदूरों के खाते में डाले एक हज़ार रुपए

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से परेशान लोगों को राहत देने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. हर राज्य सरकार अपने स्तर पर यह सुनिश्चित कर रही है कि मजदीरों को भर पेट खाना मिले और रहने के लिए सुरक्षिच जगह. साथ ही रोज़ का काम न मिलने के वजह से जो आर्थिक तंगी आई उसे दूर करने के लिए योजनाएं बनाई जा रहीं हैं. अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना मोबाइल ऐप के माध्यम से एक लाख 11 हजार 568 प्रवासी मजदूरों के बैंक खातों में एक- एक हजार रुपये की सहायता राशि भेज कर इस योजना का शुभारंभ किया.

hemant soren

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के दो लाख 47 हजार 25 प्रवासी मजदूरों ने अब तक इस ऐप के माध्यम से सहायता के लिए अपना निबंधन कराया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों के उपायुक्तों द्वारा अब तक दो लाख 10 हजार 464 प्रवासी मजदूरों के निबंधन का अनुमोदन किया गया है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से देश के विभिन्न राज्यों में झारखंड के मजदूर बंधु बड़ी संख्या में फंसे हुए हैं। लॉकडाउन के शुरुआती चरण से ही राज्य सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों के सरकार के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रवासी मजदूरों के लिए राशन अथवा खाद्यान्न उपलब्ध कराने का काम किया था।

इसी कड़ी में आज प्रवासी मजदूरों को मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना मोबाइल ऐप के जरिए 1000 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने का शुभारंभ हुआ है।

 

LIVE TV