‘नेहरू स्टेशन’ बंद करने को अधिकारी हुए मजबूर, SSC परीक्षा ले डूबी ‘मेट्रो’

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन की वजह से यहां शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन को एहतियातन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रवक्ता ने बताया, “शनिवार को अगले आदेश तक स्टेशन को बंद कर दिया गया है।”

मेघालय में भाजपा की हुंकार बने ‘माधव’, बोले- मेहनत मोदी जी की, फैसला जनता का

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम

त्रिपुरा : भगवा तो लहराया पर सीएम पद पर फंस रहा पेंच, बिना चेहरे के लड़ना बना चुनौती

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “एसएसएससी प्रतिभागियों की बढ़ती संख्या के बाद दक्षिण दिल्ली के मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। ये लोग एसएससी परीक्षा में कथित घोटाले को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।”

प्रतिभागी यहां सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित एसएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन इस कार्यालय के सबसे नजदीक का मेट्रो स्टेशन है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV