कश्मीर में पुलिसकर्मी जावेद डार का शव बरामद, आतंकियों ने किया था अगवा

श्रीनगर जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए स्थानीय पुलिसकर्मी का शव शुक्रवार को बरामद किया गया। जावेद डार को शोपियां जिले के वेहिल गांव में उनके घर से गुरुवार शाम को अगवा कर लिया गया था।

पुलिसकर्मी जावेद डार

दरअसल जावेद को उस वक्त अगवा किया गया जब वो एक मेडिकल पर दवा लेने जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि डार का शव कुलगाम के परिवान गांव से बरामद हुआ है।

इस बीच पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने मुहम्मद अशरफ नाम के मौलवी पर गोलीबारी की। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढे़ंःथाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को बचाने का काम जारी, 1 गोतखोर की मौत

गौरतलब है कि आतंकियों ने पिछले महीने औरंगजेब को उस वक्त अगवा किया था जब वो ईद की छुट्टियों पर घर जा रहे थे. फिर 14 जून की शाम को उनका गोलियों से छलनी शव पुलवामा जिले के गुस्सु गांव में बरामद हुआ था.

बता दें कि औरंगजेब जम्मू-कश्मीर की लाइट इन्फेंट्री का हिस्सा थे, जो 44 राष्ट्रीय रायफल्स के साथ काम कर रही थी। औरंगजेब शोपियां में 44RR की कोर टीम का हिस्सा थे। जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर के भतीजे महमूद भाई को जिस सेना की टीम ने मारा था, औरंगजेब उसी टीम का हिस्सा रहे थे। इसी का बदला लेने के लिए आतंकियों ने औरंगजेब को निशाना बनाया था।

LIVE TV