थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को बचाने का काम जारी, 1 गोतखोर की मौत

बैंकॉक। थाईलैंड की एक गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके कोच को बचाने के अभियान में लगे पूर्व नौसेना गोताखोर की शुक्रवार को मौत हो गई।

थाइलैंड

‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, समान गुनान (38) थाम लुआंग गुफा परिसर में बच्चों के लिए जरूरी सामान की आपूर्ति कराने के बाद लौटते वक्त बेहोश हो गए और उन्हें होश में नहीं लाया जा सका।

अधिकारी ने कहा, “उनका काम ऑक्सीजन की आपूर्ति करना था लेकिन लौटते वक्त खुद उसके पास पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं बची।”

इस गोताखोर ने नौसेना छोड़ दी थी लेकिन वह बचाव अभियान का हिस्सा बनने के लिए लौटा था।

चियांग राय के उप गवर्नर पासाकोर्न बूनयालक ने संवाददाताओं से कहा, “पूर्व सील सदस्य जो स्वेच्छा से इस अभियान से जुड़ा ता, उसकी आज तड़के लगभग दो बजे मौत हो गई।”

बता दें कि गुनान धावक और साइकलिस्ट थे।

गौरतलब है कि थाईलैंड की अंडर 16 फुटबॉल टीम के 12 बच्चे और उनके 25 वर्षीय कोच 23 जून से लापता हैं। ऐसा अनुमान है कि उन्होंने भारी बारिश की वजह से गुफा में शरण ली थी और बारिश की वजह से गुफा का प्रवेश द्वारा अवरुद्ध हो गया। इन बच्चों की उम्र 11 से 16 साल के बीच है।

LIVE TV