
देश में त्यौहारों का मौसम छाया हुआ है। इस अवसर पर सभी लोंगो ने अपने परिवार के साथ त्यौहारों का आनंद लिया। लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर इस दिवाली अकेला महसूस कर रही हैं। जान्हवी ने दिवाली में अपनी माँ श्री देवी को बेहद मिस किया। जान्हवी बताती हैं कि वे अपनी माँ से बेहद प्यार करती हैं और हर त्यौहार में वह उन्हें याद करती हैं। बता दें कि जान्हवी अपनी माँ को इतना मिस करती हैं कि वह अपने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ चेन्नई गयी थी। चेन्नई जाकर उन्होंने अपनी माँ के पैतृक घर में कुछ दिन बिताए थे।

वहीं जान्हवी अपने पूरे परिवार के साथ दिवाली मनाने के लिए मुंबाई आ गई थीं। जान्हवी ने अपने इस पूरी ट्रिप का जिक्र करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘मेरी मां का ननिहाल चेन्नई में है। हम वहां कुछ काम के चलते नहीं रह पा रहे थे। पिताजी (बोनी कपूर) ने अब उसे पूरा करवा दिया है। यह एक बीच हाउस है। यह मेरी माँ के लिए सपनों का घर था। हम अपने जीवन में व्यस्त थे इसलिए हम कभी वहां नहीं जा पाते थे। पिताजी का आभार कि उन्होंने इसे कोरोना के बीच पूरा करा दिया है। उन्होंने घर को बहुत खूबसूरत बनाया है। यह हमारे लिए भावुक पल है। पिताजी ने मुझे और खुशी को बताया, यह आपकी मां का सपना है। वह चाहती थी कि आप इस घर में समय बताएं। इसके चलते हम सभी के लिए यह बहुत खास है। मां के परिवार से मिलना भी अच्छा रहा।’
जान्हवी ने इसी बीच दिवाली की भी चर्चा की और अपनी माँ को लेकर भावक शब्दें में कहा कि, ‘मेरी मां हमेशा कहती थी कि दिवाली, नए वर्ष या जन्मदिन पर मुझे कुछ नया और हल्के रंग का पहनना चाहिए। मैं कुछ नया पहनूंगी और अच्छा पहनूंगी। मैं इसे लेकर उत्साहित हूं। हमारे घर में पूजा भी होगी और वहीं हमारा उत्सव भी होगा। ‘