Jammu Kashmir: शोपियां मुठभेड़ 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर में कुछ महीनों से आतंकी गतिविधियां काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। कुछ ही दिनों पहले आतंकियों ने एक मजदूर को गोली मार दी थी, जिसमें उसकी जान चली गई थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा एजेंसियों को कई अहम सबूत हाथ लगे  थे।

वहीं,शोपियां के द्रगाड इलाके में चल रहे मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकी को मार गिराया है। पुलिस आधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए 2 आतंकी में से एक की पहचान हो गई है,जिसका नाम आदिल आह वनी है,जिसने पुलवामा के एक  मजदूर की हत्या कर दी थी। आदिल 2020 से ही काफी सक्रिय था। खबरों के मुताबिक सुरक्षा बलों को शोपियां द्रगाड में 2 से 3 आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी,जिसके बाद सुरक्षा बलों ने खोज अभियन चलाया,जिसमें दो आतंकी मारे गए हैं।

वहीं सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों को घर में ही रहने को कहा है। बता दें कि अब तक 15 आतंकी मारे जा चुके हैं। जम्मू कश्मीर में बीते कुछ महीनों से आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ गई है, कुछ ही दिनों पहले सुरक्षा बलों ने ऑनलाइन के जरिए युवाओं को कट्टरता का पाठ पढ़ा रहे थे,जिसके बाद सुरक्षा बलों ने छापेमारी कर कई आतंकी को पकड़ा था, इस दौरान सुरक्षा बलों को कई अहम सबूत मिले थे।  

LIVE TV