जम्मू एवं कश्मीर : आतंकवादी हमले में सीआईएसएफ अधिकारी शहीद
श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकवादी हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का एक अधिकारी शहीद हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि में नौगाम क्षेत्र के ग्रिड स्टेशन वागुरा में आतंकवादियों द्वारा की गई फायरिंग में सहायक सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।”
यह भी पढ़ें: मनमोहन का दावा, मोदी से उठा मतदाताओं का भरोसा
उन्होंने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: जातीय हिंसा मामले में 2 मानवाधिकार कार्यकर्ता गिरफ्तार, विशेष अदालत से जमानत याचिका खारिज
उन्होंने कहा कि सावधान संतरी ने हमले का करारा जवाब दिया।