जालौन: पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार, डेढ़ लाख रुपए बरामद

जालौन में पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए , मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगने की बाद भी सामने आ रही है। जालौन जिले के उरई में एसओजी सर्विलांस व कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब कार सवार बदमाशों को बुधवार की सुबह रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जवाबी करवाई में फायरिंग के दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने बाकी तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। घटना के बाद बदमाशों के पास से पुलिस को एक कार के साथ लगभग डेढ़ लाख रुपए बरामद हुए हैं। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने कर्नाटक के जिला कारवार थाना मुंडेश्वर कॉलोनी निवासी आरिफ व कर्नाटक के कारवार थाना सिरसी के मोहल्ला हितलगदडे निवासी मोहम्मद गौस को पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

पुलिस ने उनके बाकी साथी कर्नाटक के जिला उत्तर कन्नड़ के ग्राम मंडी थाना मंडी निवासी अनीस शेख, आसिफ शेख व अर्सलान और छोटू को गिरफ्तार कर लिया है।

LIVE TV