सावन के दूसरे सोमवार को भक्त कर रहे दक्षप्रजापति महादेव मंदिर में जलाभिषेक

रिपोर्ट- संजय आर्य

हरिद्वार। आज सावन का दूसरा सोमवार है बम बम भोले, जय भोलेनाथ जय शिवशंकर जैसे नारों से हरिद्वार गूँज रहा है। शिव शंकर की ससुराल दक्षप्रजापति महादेव मंदिर में शिव भक्त शिव का जलाभिषेक कर रहे है।

जलाभिषेक

आज आधी रात से ही दक्ष मंदिर में  शिव के जलाभिषेक के लिए भोले के भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी। बड़े बुजुर्ग महिला बच्चे सभी शंकर को मनाने और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए यहाँ पर पहुंचे हुए है यह मान्यता है की सावन के एक माह शिव अपनी ससुराल कनखल स्थित दक्ष प्रजापति में ही रहते है और इस दौरान जो भी यहाँ पर भोलेनाथ की पूजा अर्चना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

भोले के भक्तो में भगवान शंकर का जलाभिषेक करने की इतनी ललक है की वे रात से ही दक्ष प्रजापति महादेव पहुंच गए थे सभी लाइन लगाकर मंदिर खुलने का इंतजार करने लगे  और जब दक्ष मंदिर के कपाट खुले तो इनका उत्साह देखने लायक ही था भक्तो की माने तो सावन में भगवान शंकर कनखल में ही विराजते है।

यह भी पढ़े: बालिका गृह के नाम पर चल रहा था गोरख धंधा, 24 बच्चियों को पुलिस ने कराया मुक्त

इस दौरान भगवान शंकर का जलाभिषेक करने वाले की सभी कामनाए पूरी हो जाती है। शिव भक्तों का मानना है कि आज  सावन का दूसरा सोमवार  पर दक्ष प्रजापति महादेव मंदिर में भोले नाथ का विधि विधान से अभिषेक किया जाये तो सभी कामनाये  पूरी हो  जाती है  मंदिर में सुबह से लगी भक्तों की लाइन निरंतर बढ़ती ही जा रही  थी।

LIVE TV