मूडीज रेटिंग : जेटली का यशवंत सिन्हा पर पलटवार, कहा- आलोचकों को आत्मचिंतन की जरुरत

मूडीज रेटिंगनई दिल्ली। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा जारी की गई ताजा रिपोर्ट्स में भारत की रेटिंग में सुधार हुआ है। एजेंसी ने देश की रेटिंग बीएए3 से बढ़ाकर बीएए2 कर दिया है। इसको लेकर भारत सरकार काफी उत्साहित दिख रही है। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इन सुधारों के लिए पूरा श्रेय पीएम मोदी को दिया है।

वित्तमंत्री का कहना है कि 13 साल बाद भारत की रेटिंग में सुधार हुआ है। मुझे भरोसा है कि भारत की सुधार प्रक्रिया के बारे में संदेह रखने वाले अब अपनी राय पर गंभीरता से आत्मचिंतन करेंगे।

यह भी पढ़ें:- हाई कोर्ट ने फैसला रखा बरकरार, शशिकला के पति को टैक्स चोरी के मामले में 2 साल की कैद

उन्होंने इशारों में बीजेपी मार्गदर्शक मंडल के सदस्य यशवंत सिन्हा पर हमला बोलते हुए कहा कि मूडीज इंवेस्टर सर्विस द्वारा भारत की रेटिंग को बीएए3 से बढ़ाकर बीएए2 करने पर पीएम मोदी के द्वारा उठायें गए कदमों की आलोचना करने वालों को जवाब मिल गया होगा।

उनका कहना है कि मूडीज की रेटिंग सरकार द्वारा किए गए संरचनात्मक सुधारों पर अंतर्राष्ट्रीय मुहर है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेस करते हुए कहा, “यह पिछले कुछ वर्षों में उठाए गए सभी सकारात्मक कदमों को देर से मिली मान्यता है। यह एक मान्यता और प्रक्रिया है, जिसे भारत ने पिछले तीन-चार वर्षों में पार किया है, और संरचनात्मक सुधारों ने भारत को उच्च विकास पथ पर रखा है।”

बता दें कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान वित्त मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा रहे हैं। बीते दिनों यशवंत सिन्हा ने मौजूदा केंद्रीय सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए उठाए गए गलत क़दमों के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी गलत समय पर लागू किया गया है।

यह भी पढ़ें:-राफेल सौदे पर कांग्रेस के आरोप निराधार, खेल रही है गंदी राजनीति : सीतारमण

बता दे देशों को क्रेडिट रेटिंग देने वाली अमेरिकी संस्था मूडीज ने देशों की रेटिंग में 13 सालों बाद भारत के स्थान में सुधार करते हुए उसे ‘बीएए2’ कर दिया है। मूडीज की रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार के “आर्थिक और संस्थागत सुधारों के व्यापक कार्यक्रम का नतीजा है।”

उन्होंने कहा, “मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग में सुधार करना हमारी सरकार की ओर से पिछले तीन वर्षों में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए किए गए सकारात्मक प्रयासों का नतीजा है।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV