मसूद अजहर का नया ऑडियो वायरल: ‘हजारों सुसाइड बॉम्बर तैयार’, भारत पर दी गई धमकी से मचा हंगामा

पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मौलाना मसूद अजहर का एक नया ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस ऑडियो में अजहर दावा कर रहा है कि उसके संगठन के पास हजारों आत्मघाती हमलावर तैयार हैं जो किसी भी समय भारत में घुसपैठ कर हमला करने के लिए बेताब हैं। वह कहता सुनाई दे रहा है कि ये फिदायीन शहादत की तलब में हैं और इनकी असली संख्या बताई जाए तो वैश्विक मीडिया में तहलका मच जाएगा।

यह संदेश ऐसे समय में सामने आया है जब मई 2025 में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया गया था। इस ऑपरेशन में बहावलपुर स्थित संगठन के मुख्यालय सहित कई प्रशिक्षण शिविर नष्ट हुए थे और मसूद अजहर के करीब 10 करीबी रिश्तेदारों तथा शीर्ष कमांडरों की मौत हुई थी। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह ऑडियो संगठन की कमजोरी और बौखलाहट को दर्शाता है। ऐसे बयान अक्सर तब जारी किए जाते हैं जब आतंकी गुट दबाव में होता है और अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करता है।

मसूद अजहर, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित है, 2019 के बाद से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आया है। उस समय बहावलपुर में उसके ठिकाने पर हुए विस्फोट के बाद उसकी सेहत और ठिकाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। यह ऑडियो प्रोपेगैंडा के तौर पर देखा जा रहा है, जिसका मकसद संगठन में हौसला बढ़ाना और भारत के खिलाफ मनोवैज्ञासिक युद्ध छेड़ना है।

भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस ऑडियो की जांच कर रही हैं और इसे गंभीरता से लेते हुए सतर्कता बरती जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह खोखली धमकी ज्यादा है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है।

LIVE TV