जेटली ने राहुल के भाषण को गलत बताते हुए कहा ‘वह कितना जानते है और कब जानेगे’

नई दिल्ली| केंद्रीय वित्तमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अरुण जेटली ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर मध्यप्रदेश में एक रैली में ‘पूरी तरह गलत’ टिप्पणी करने का आरोप लगाया और कहा कि किसी भी उद्योगपति के कर्ज का एक रुपया भी माफ नहीं किया गया है। जेटली ने पार्टी की वेबसाइट पर ‘वह कितना जानते हैं’ शीर्षक वाले एक लेख में सवाल किया है कि क्या गांधी को अपर्याप्त जानकारी द जा रही है, या वह अपने तथ्यों के साथ बहुत उदार हैं।

arun jaitly and rahul gandhi

जेटली ने कहा, “जब भी मैं राहुल गांधी के विचार सुनता हूं, चाहे वह संसद के अंदर हों या बाहर। मैं खुद से बार-बार यही पूछता हूं – वह कितना जानते हैं? वह कब जानेंगे? मध्य प्रदेश में दिए गए उनके भाषण को सुनकर आज एक बार फिर इस प्रश्न का जवाब जानने की जिज्ञासा हुई।”

यह भी पढ़े: एक ऐसा मुख्यमंत्री जिसकी कुर्सी के पीछे पड़ गया परिवार!

जेटली ने कहा, “सरकार ने किसी उद्योगपति का एक रुपया भी बकाया माफ नहीं किया है। जिन्होंने कर्ज नहीं लौटाया है, उन्हें दिवालिया घोषित किया जा रहा है और आईबीसी (दिवाला और दिवालियापन संहिता) के जरिए उन्हें उनकी कंपनियों से हटा दिया गया है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने लागू किया है।”

LIVE TV