पहली बार जयशंकर की तालिबान विदेश मंत्री से बात, पहलगाम हमले की निंदा के लिए जताया आभार

भारत और अफगानिस्तान के बीच अगस्त 2021 में तालिबान के काबुल पर कब्जे के बाद पहली बार राजनीतिक स्तर पर संपर्क हुआ। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से फोन पर बात की और पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

जयशंकर ने इस टेलीफोनिक बातचीत को “अच्छा संवाद” करार देते हुए X पर लिखा, “पहलगाम आतंकी हमले की निंदा के लिए मैं उनकी गहरी सराहना करता हूं।” उन्होंने भारत और अफगान लोगों के बीच पारंपरिक मित्रता पर जोर दिया और अफगानिस्तान की विकास आवश्यकताओं के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया। जयशंकर ने कहा कि हाल के झूठे और बेबुनियाद दावों के जरिए दोनों देशों के बीच अविश्वास पैदा करने की कोशिशों को मुत्ताकी ने दृढ़ता से खारिज किया।

यह बयान पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग की उस रिपोर्ट के संदर्भ में था, जिसमें दावा किया गया था कि भारत ने पहलगाम में “झूठा ऑपरेशन” करने के लिए तालिबान को “किराए पर लिया” था।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों ने ली थी। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार, जिसे भारत ने अभी तक आधिकारिक रूप से मान्यता नहीं दी है, ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की थी। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति जताई थी।

हमले के बाद, विदेश मंत्रालय के अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान डिवीजन के महानिदेशक और विशेष दूत आनंद प्रकाश काबुल पहुंचे और तालिबान विदेश मंत्री मुत्ताकी से मुलाकात की। इस दौरान द्विपक्षीय राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने, व्यापार और पारगमन सहयोग बढ़ाने, और हाल के क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।

ऐतिहासिक संदर्भ
यह बातचीत तालिबान के अगस्त 2021 में काबुल पर कब्जे के बाद दोनों पक्षों के बीच पहला राजनीतिक स्तर का संपर्क है। इससे पहले जनवरी 2025 में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दुबई में मुत्ताकी से मुलाकात की थी। इसके अलावा, 1999-2000 में तत्कालीन विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान IC-814 के कंधार अपहरण के दौरान तालिबान के तत्कालीन विदेश मंत्री वकील अहमद मुत्तावक्किल से संपर्क किया था।

LIVE TV