अली अब नहीं मचा पाएंगे धूम, वायरल हो रही तस्‍वीरें दे रहीं झटका

उदय चोपड़ा की तस्‍वीरेंमुंबई। ‘धूम’ सीरीज और यश राज बैनर की फिल्में से नाम कमाने वाले उदय चोपड़ा की तस्‍वीरें इन अचानक से वायरल हो रही हैं। उदय की इन तस्‍वीरों को देखकर हर कोई सकते में हैं। हमेशा फिट दिखने वाले उदय पूरी तरह से अलग दिखने लगे हैं। उन्‍हें ऐसे देख किसी को भी यकीन नहीं हो रहा किए वही उदय हैं।

उदय बॉलीवुड की कई फिल्‍मों में काम कर चुके हैं। लंबे समय से वह पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। आखिरी बार वह ‘धूम 3’ में दिखे थे। साल 2000 की फिल्म ‘मोहब्‍बतें’ से उदय ने बॉलीवुड मेंकदम रखा था।

यह भी पढ़ें:  ‘इत्तेफाक’ के नए पोस्‍टर के साथ सामने आई ट्रेलर की रिलीज डेट

‘मो‍हब्‍बतें’ से पहले उदय ‘यश राज बैनर’ की कई फिल्‍मों में अपने पापा यश चोपड़ा को डायरेक्‍शन में असिस्‍ट कर चुके थे। उदय प्रोड्यूसर-डायरेक्‍टर आदित्‍य चोपड़ा के छोटे भाई और रानी मुखर्जी के देवर हैं। धूम में अली का किरदार नि‍भाकर उदय दर्शकों के पसंदीदा भी बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें:  रिलीज से पहले ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के लिए दिवाली धमाका ऑफर

खबरों के मुताबिक, उदय अब यूएस में रहने लगे हैं। हाल ही में उदय की तस्‍वीरें इमरान हाशमी के घर के बाहर से कैमरे में कैद हुई हैं। इन तस्‍वीरों को देख हर किसी को बहुत बड़ा झटका लगा है। धूम 3 की रिलीज तक फिट नजर आए उदय इन तस्‍वीरों में काफी मोटे लग रहे हैं।

उन्‍होंने इस दौरान काफी वेट गेन कर लिया है। सिर्फ वजन ही नहीं उनका हुलिया भी लोगों को बहुत खटक रहा है। तस्‍वीरों में वह बेहद उम्रदराज लग रहे हैं।

 

 

 

LIVE TV