गजब की किस्मत! खाली समय का इस्तेमाल कर, कैब ड्राइवर ने कमाए 74 लाख

सभी को जीवन यापन करने के लिए पैसों की जरुरत होती है,जिसके लिए वह दिन रात मेहनत करता है वहीं,अगर एक टैक्सी ड्राइवर या कैब ड्राइवर की बात करें तो, इनका जीवन संघर्षों से भरा रहता है। सवारी के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है और कभी-कभी इंतजार करने के बाद भी सवारी नहीं मिलती है। वहीं, एक मामला ऐसा सामने आया जहां,एक कैब ड्राइवर ने खाली समय का इस्तेमाल कर 74 लाख रुपए कमाए।

USA में सवारी के इंतजार में बैठे एक कैब ड्राइवर ने लॉटरी खरीदी, सवारी तो, नहीं आई लेकिन खरीदी हुई लॉटरी लग गई और किस्मत से उसे 74 लाख की लॉटरी लगी। USA में कैब ड्राइवर सवारी का इंतजार कर रहा था,उसी समय कैब ड्राइवर ने 10 डॉलर की एक लॉटरी खरीदी और किस्मत से उसकी लॉटरी लग गई, जिसमें उसे 74 लाख रुपए मिले। बता दें कि कैब ड्राइवर 5 सालों से टैक्सी चला रहा हैं,अभी तक उसने 23 हजार राइड्स की है। उसने बताया कि वह इन रुपयों से अपने कई कामों को पूरा करेगा और टैक्सी को और बेहतर बनाएगा।

LIVE TV