इजरायल ने लेबनान सीमा पर विवादित दीवार का निर्माण शुरू किया

इजरायलबेरूत। लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) ने बुधवार को पुष्टि की कि इजरायल ने लेबनान की सीमा पर विवादित दीवार का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

यूएनआईएफआईएल की प्रवक्ता एंड्रिया टेनेन्टी ने नेशनल न्यूज एजेंसी (एनएनए) की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया, “हम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के संपर्क में है और किसी भी तरह के तनाव से बचना चाहते हैं।”

यह भी पढ़ें : अयोध्या पर SC को अब जल्दी, तीन घंटे की सुनवाई से मंदिर या मस्जिद पर फैसला

टेनेन्टी ने कहा कि शांति स्थापना बल साझा समाधानों को खोज निकालने के लिए दोनों पक्षों के संपर्क में है।

लेबनान और इजरायल के सैन्य अधिकारियों ने सोमवार को सीमा पर संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित नियमित वार्ता में हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ें : BOARD EXAM पर दिखा सरकार की सख्ती का असर, 2 दिनों में 5 लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

टेनेंटी ने कहा कि दोनों पक्षों ने स्थिरता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता भी जताई थी।

LIVE TV