ईरान-इराक बॉर्डर पर 7.3 तीव्रता का भूकंप, 130 लोगों की मौत

इराक बॉर्डरतेहरान। ईरान-इराक बॉर्डर पर रविवार को आए भूकंप के झटकों ने ईरान में करीब 130 लोगों की जान ले ली और सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल हैं। ईरान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई।

सऊदी ने बहरीन में तेल पाइप में विस्फोट के बाद तेल आपूर्ति रोकी

ईरान की एक न्यूज एजेंसी ने बताया कि देश के 14 राज्य भूकंप से प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने इन राज्यों में सोमवार को स्कूल-कॉलेज बंद रहने की घोषणा की है। ईरान भूंकप के झटकों से अनजान नहीं है, इससे पहले 2003 में आए भूकंप में 26 हजार लोग मारे गए थे।

LIVE TV