IPL 2021 : कोरोना की लगी नजर, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

आईपीएल पर कोरोना का नजर तेजी से चढ़ गया है, विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया है। आरसीबी के  खिलाड़ी डेनियल सैम्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद सैम्स को तुरंत एकांतवास में रख दिया गया है। जहां मेडिकल टीम उनकी देखरेख मे जुटी हुई है। इससे पहले टीम के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल कोरोना संक्रमित हुए थे। 

आईपीएल 2021 में कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले सैम्स चौथे खिलाड़ी हैं। इससे पहले नितीश राणा, अक्षर पटेल और देवदत्त पडीक्कल का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। डेनियल सैम्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दूसरे खिलाड़ी हैं, जो कोविड-19 की चपेट में आए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया कि सैम्स की दूसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फ्रेंचाइजी के मुकाबिक चेन्नई के होटल में डेनियल सैम्य का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया था।

वहीं 7 अप्रैल को उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद सैम्स को पृथकवास में रख गया है जहां डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख में लगी है। वहीं सैम्स और देवदत दोनों खिलाड़ी आरसीबी के लिए कुछ मैच नहीं खेलेंगे। साथ ही कप्तान विराट कोहली कि चिंता बढ़ गई है। आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 9 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा। 

LIVE TV