iPhone SE 3 के लिए करना होगा और इंतज़ार

एप्पल (Apple) अपने महंगे फोन्स के लिए जाना जाता है। आम आदमी के लिहाज़ से एप्पल (Apple) के फ़ोन्स क़ाफ़ी महंगे माने जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रख कर एप्पल (Apple) ने iPhone SE सीरीज़ की लॉन्चिग की थी, जो एक मिडरेंज फ़ोन माना जाता है। खबरों के मुताबिक iPhone SE की सफलता के बाद एप्पल (Apple) इस साल  iPhone SE 3 की लॉन्चिंग करने वाला था। लीक्ड ख़बरों की मानें तो एप्पल (Apple) ने इस फ़ोन की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया है, कंपनी का नया मॉडल iPhone SE Plus होगा, जो 2022 में लॉन्च किया जाएगा।

एप्पल (Apple) iPhone SE को सबसे पहले साल 2016 में लॉन्च किया गया था, इस सीरीज़ का दूसरा फ़ोन पिछले साल 2020 में लांच हुआ था। iPhone SE सीरीज़ के तीसरे फ़ोन की लॉन्चिंग इस साल (2021) के अंत तक होने वाली थी, जिसे एप्पल (Apple) ने स्थगित कर दिया है। इस फ़ोन में एक 4.7 इंच का LCD पैनल के साथ 5G कनेक्टिविटी होगी।

Ross Young (@DSCCRoss) ने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा की ऐसा सुनने में आ रहा है की एप्पल का अगला एलसीडी (LCD) iPhone अब 2022 में लॉंन्च होगा जिसका नाम iPhone SE Plus होगा, जिसमें 4.7″ इन्च की एलसीडी LCD स्क्रीन होगी जो iPhone 8 5G में भी लगी है।

यह भी पढ़ें- बदल जाएगा Facebook का नाम, Instagram, WhatsApp के नाम को लेकर भी होगा एलान

LIVE TV