बदल जाएगा Facebook का नाम, Instagram, WhatsApp के नाम को लेकर भी होगा एलान

फेसबुक (Facebook) यूज़र्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल जिस सोशल नेटवर्किंग साइट (social media) को हम पिछले 17 सालों से फेसबुक के नाम से जानते है, उसका नाम अब बदलने जा रहा है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि कंपनी री-ब्रांडिंग की तैयारी कर रही है। खबर है कि अगले हफ्ते तक फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) फेसबुक के नए नाम की घोषणा करने वाले हैं।

द वर्ज में छपी रिपोर्ट की मानें तो 28 अक्टूबर फेसबुक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के नए नाम की घोषणा करेंगे। फेसबुक ही नहीं बल्कि फेसबुक के अंतर्गत आने वाले Instagram, WhatsApp, Oculus जैसे अन्य साइट के नाम को लेकर बड़ी घोषणा की जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस रिपोर्ट पर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि हाल ही में फेसबुक की तरफ से बताया गया था कि फेसबुक जल्द ही ‘मेटवर्स’ (Metaverse) के नाम से कंपनी खोलने जा रही है जिसके लिए 10 हजार लोगों की भर्ती की जा चुकी है। मेटवेर्स का मतलब होता है एक ऐसी दुनिया जहां लोग शारीरिक तौर नहीं मौजूद होते हुए भी उपस्थित रहते हैं। मेटावर्स शब्द वर्चुअल रियलिटी और ऑग्युमेंट रियलिटी जैसा ही है। इस कंपनी में निवेश करने के लिए दुनिया की कई बड़ी टेक कंपनियां सामने आई हैं।

LIVE TV