
रिपोर्ट : राकेश पाण्डेय
पन्ना। पन्ना के अजयगढ क्षैत्र मे केन व रूंज नदी को मानो रेत माफियाओ ने अवैध उत्खनन का अड्डा बना लिया है। हालात ये है कि रेत माफिया भरी-भरकम मशीनों से व्यापक पैमाने पर रेत निकाल रहे है। अवैध उत्खनन का ये कारोबार दिन रात चलता है।
प्रशासन आंखो मे पट्टी बांध कर बैठा हुआ जैसे-जैसे कभी औपचारिकता के नाम पर छोटी-मोटी कार्यवाही भी कर दी जाती है तो पैसो का लेद-देन करके मशीनों को छोड दिया जाता है।
यह भी पढ़ें : नशे में छेड़छाड़ कर रहा था मनचला, ‘लक्ष्मीबाई’ ने बरसाए लात-घूसे
दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे जिगनी का है। जहां लंबे समय से केन नदी में चल रहे अवैध् रेत खदान पर स्थानीय प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए एक एल.एन.टी मशिन जप्त कर कार्यवाही की है। वहीं प्रशासन की इस कार्यवाही में दूसरी एल.एन.टी मशीन छोड़े जाने का मामला भी चर्चा में है।
स्थानीय ग्रामीणो की माने तो इस मामले में प्रशासन ने जिगनी में दो मशीने पकड़ी थी। जिसमे एक पर कार्यवाही की जा रही है जबकि दूसरी छोड़ दी गई है। मशीन छोड़े जाने को लेकर ग्रामीणों मे तरह-तरह की चर्चायें की जा रहीं हैं।
यह भी पढ़ें : मॉर्निंग वॉक के रस्ते आई मौत, बाइक सवार लोगों ने छलनी किया युवक का सीना
जबकि प्रशासन एक ही मशीन पकडे जाने की पुष्टी कर रहा है जिसे जप्त कर पुलिस के सुपुर्त किया गया है। मामले की सच्चाई क्या है ये तो जांच का विषय बना हुआ है।
बता दें कि मध्यप्रदेश मे नमर्दा घोटाला के बाद पन्ना जिले के अजयगढ़ केन नदी में भी रेत का बड़ा घोटाला चल रहा है। और कही न कही हमेशा ही प्रशासन व रेत माफिया की सांठ गांठ रेत के इस काले कारोबार के चलने की बाते आये दिन सामने आती रहती है।