अमेरिकी चुनाव में दखल के लिए रूस के 13 नागरिकों पर आरोप तय

अमेरिकी राष्ट्रपतिवाशिंगटन संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित हस्तक्षेप के लिए रूस के 13 नागरिकों और तीन कंपनियों पर आरोप तय किए हैं।

यह भी पढ़ें : सवा घंटे तक बंद रही धड़कनें फिर भी डॉक्टरों ने किया जिंदा

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुलर के कार्यालय के हवाले से बताया कि अमेरिका से धोखाधड़ी, तकनीक के जरिए धोखाधड़ी करने, बैंक धोखाधड़ी, किसी और की पहचान का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने जैसे आरोप तय किए गए हैं।

अमेरिकी चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच कर रहे मुलर के कार्यालय ने ये आरोप तय किए।

यह भी पढ़ें : मेक इन इंडिया : एचएएल ने निजी कंपनियों को दिया ध्रुव हेलीकॉप्टर बनाने का न्योता

सोशल मीडिया के जरिए राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए इंटरनेट रिसर्च एजेंसी एलएलसी और दो अन्य कंपनियों पर षडयंत्र रचने का आरोप लगाया गया है।

LIVE TV