हवा में राख बन जाएगी दुश्मन की मिसाइल, इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

मिसाइल को हवा मेंनई दिल्ली: अब हिंदुस्तान की तरफ बढ़ने वाली मिसाइल को हवा में ही राख बना दिया जाएगा। भारत चौथा ऐसा देश बन गया है जो मिसाइल से मिसाइल को मार गिराने की ताकत रखेगा।

खबरों के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय के उच्चपदस्थ सूत्रों बताया है कि भारत ने ‘स्टारवार्स’ सरीखे उस सिस्टम का सफल परीक्षण कर लिया है।

इसमें ‘दुश्मन की मिसाइल’ को अपनी मिसाइल के ज़रिये ठिकाने पर वार करने से पहले ही तबाह कर दिया गया। ओडिशा के समुद्रतट के निकट स्थित व्हीलर आईलैंड (जिसे अब अब्दुल कलाम आईलैंड कहा जाता है) पर गुरुवार को सुबह 9:45 बजे यह सफल टेस्ट किया गया।

यह भी पढ़ें : सरकारी आदेश : दिल्ली में अब घोड़ी नहीं चढ़ पाएंगे दूल्हे

इस परीक्षण से पहले जमीन से जमीन पर मार करने वाली पृथ्वी मिसाइल को चांदीपुर के परीक्षण स्थल से सुबह 9:43 बजे बतौर निशाने पर रखा गया (हवा में उड़ाया गया)। इसके बाद समुद्र में 70 किमी। दूर ह्वीलर द्वीप में स्थापित किए गए इण्टर सेप्टर (एएडी) मिसाइल को 9:47 बजे हवा में उड़ाया गया।

कुछ ही पल में रेडार से सिगनल कैच कर समुद्र के ऊपर 120 किमी. की ऊंचाई पर हवा में पृथ्वी मिसाइल को इण्टर सेप्टर मिसाइलन ने इण्टर सेप्ट कर दिया (मार गिराया)। यह मिसाइल 1.2 टन वजन तक विस्फोटक ढोने की ताकत रखती है। बताया जा रहा है कि अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम का यह नौवां टेस्ट था

यह भी पढ़ें : राजधानी में क्यों लगा घुड़चढ़ी पर बैन, वजह ‘जानलेवा’ है

इससे पहले इस इण्टरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण 27 नवम्बर 2006, 6 दिसम्बर 2007, 6 मार्च 2009, 6मार्च 2011, 10 फरवरी 2012, 23 वम्बर 2012 को सफलता पूर्वक किया जा चुका है।

LIVE TV