खुफिया विभाग का अलर्ट, आतंकियों के निशाने पर मोदी-योगी

खुफिया विभागलखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। देश की खुफिया एजेंसी के द्वारा चेतावनी जारी की गयी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत आठ राजनेताओं पर आतंकी हमला हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- श्रीलंका के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी, संबंधो को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा

खबरों के मुताबिक भारतीय खुफिया एजेंसी ने बरेली जोन में योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर यह अलर्ट जारी किया है। गौरतलब है कि 25 नवम्बर को सीएम योगी बरेली में चुनावी रैली करने वाले है। जिसके तहत सीएम शहर में एमबी इंटर कॉलेज पहुंचेगे। साथ ही बरेली में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे।

खुफिया विभाग को आतंकी खतरा होने की जानकारी मिलने के बाद बरेली प्रशासन को अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया एजेंसी के द्वारा जिन राजनेताओं के नाम जारी किये गए है उनमें सीएम योगी के आलावा आठ नामों का भी जिक्र किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें:- मणिपुर : तेल टैंकर मालिकों की हड़ताल से मची ईंधन की किल्लत

खबरों के मुताबिक ये हमला जैस-ए-मुहम्मद कर सकता है। इसलिए सुरक्षा विभाग ने आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर को बरेली जाएंगे। जहाँ एक रैली को सम्बोधित करेंगे। प्रशासन बरेली में होनी वाली की रैली के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में जुट गया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV