चीन ने किया भारतीय झंड़े का अपमान, जूते के ड़िब्बे पर चिपकाया तिरंगा

तिरंगे झंडे के अपमानअल्मोड़ा। भारत के तिरंगे झंडे के अपमान से जुड़ा एक मामला सामने आया है। मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा का है। वहां पर दुकान में जूते के ड़िब्बों पर भारतीय तिरंगे का स्टीकर चिपका था। जिसमें अशोक चक्र भी बना था। जूते खरीदने गए कुछ लोगों ने जब यह देखा, तो उन्होंने उसका विरोध किया।

किसान क्लब बैठक कर दी, सरकार को  धमकी

धारानौला बाजार में बोरा शू हाऊस की दुकान पर सजे इन डिब्बों पर मेड इन चाइना लिखा था। दुकानदार का कहना है कि रूद्रपुर के तमन्ना फुटवेयर से उसके यहां जूते की सप्लाई हुई है। वहीं एसएसपी अल्मोड़ा पी रेणुका देवी ने तिरंगे के अपमान पर कठोर कार्यवाही की बात कही। एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा कि दुकानदार के माल को जब्त कर कार्यवाही की जायेगी साथ ही रूद्रपुर में तमन्ना फुटवैयर से भी पूछताछ की जायेगी।
रिपोर्टर: शैलेन्द्र कुमार दुर्गापाल

 

LIVE TV