मार्केट के केमिकल प्रोडक्ट्स के बजाय घर पर ही बनाएं ये क्ले, बाल दिखेंगे हमेशा जवां

अपने बालों को मजबूत और घना तो हर लड़की देखना चाहती है। लेकिन उनकी यह ख्वाहिश तब पूरी होगी जब वह अपने बालों को कुछ पोषण भरा देंगी। बालों को सुंदर बनाने के लिए आप अनेक हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते होगें लेकिन ये प्रोडक्ट्स बालों को केवल कुछ ही समय के लिए सुंदर बनाते हैं। कॉस्मेटिक्स के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं इसलिए इनके इस्तेमाल से बचना चाहिए। आज हम आपको होम मेड ही कुछ बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपके बाल अच्छे और चमकदार हो जाएंगे।

क्ले हेयर मास्क

क्ले हेयर मास्क

सामग्री

बेंटोनाइट क्ले-1 कप

पानी- 2 कप

एप्पल साइडर विनेगर- आधा कप

विधि

इसे बनाने के लिए नॉन-मेटल कंटेनर में बेंटोनाइट क्ले डालें और इसमें डेढ़ कप पानी मिलाएं। अब नॉन-मेटल चम्मच की मदद से इसे अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें और इसमें आधा कप शुद्ध सेब का सिरका डालकर अच्छी तरह से मिला लें। क्ले हेयर मास्क तैयार है।

लगाने का विधि

इसको लगाने से पहले बालों की गंदगी को शैंपू लगाकर अच्छे से साफ कर लें।

इस क्ले मास्क को बालों पर हाथों के स्थान पर ब्रश से लगाएं।

बालों पर शॉवर कैप लगा लें और 20 मिनट तक लगाएं रखें।

जब आप अपने सिर पर मास्क लगा रहे हो तो वह सूखा हो।

बालों को हल्के गर्म पानी से धो लें और पूरी तरह से क्ले निकाल लें।

बाल धोने के बाद कंडीशनर लगा लें।

इसके अच्छे परिणाम के लिए इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें: भिंडी स्पेशल: भरवां बैंगन ही नहीं आप सब के लिए आज पेश है भरवां भिंडी

टिप्स

एप्पल साइडर विनेगर के साथ-साथ आप एलोवेरा जूस,शहद, ऑलिव ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बालों की लंबाई के अनुसार आप जरुरी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मेटल से बनीं चीजों का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इसे हेयर मास्क की गुणवत्ता कम हो जाती है।

प्लास्टिक के बर्तन में क्ले हेयर मास्क बनाएं।

 

LIVE TV