सहेज कर रख लें अपनी यादें, इस इंस्टैंट मैसेंजर का होने वाला है काम तमाम

नई दिल्लीः जैसे लोग पुरानी जींस को कभी अपनी लाइफ से दूर नहीं कर पाते हैं, वैसे ही कुछ यादें और चीजें चाह कर छोड़ नहीं पाते हैं. इंटरनेट हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है. इंटरनेट पर मैसेज के लिए सबसे पहले याहू ने दस्तक दी. आज भी लोग इससे जुड़े हुए हैं. लेकिन अफसोस की बात है कि याहू मैसेंजर लोगों से दूर हो जाएगा.

मैसेज

याहू मैसेंजर वेब पर इंस्टैंट मैसेंज के रूप में याहू का पहला प्रोडक्ट है. याहू का इंस्टैंट मैसेंजर पूरी तरह खत्म होने वाला है. इसके बाद यूजर्स ना तो चैट कर पाएंगे और ना ही इसकी सर्विस का यूज कर पाएंगे.

हाल ही में याहू ने ऐलान किया है कि वो इस मैसेंजर को जुलाई 17 को पूरी तरह से खत्म कर देगा. इससे पहले आप उन यादों को जरूर ताजा कर लें जो इस मैसेंजर के साथ जुड़ी थी. यूजर्स की याहू आईडी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अब कंपनी इससे बेहतर चीज लाएगी.

कंपनी ने आगे कहा कि हमें पता है कि हमारे कई ऐसे लॉयल कस्टमर्स हैं, जिन्होंने सबसे पहले याहू मैसेंजर को इस्तेमाल किया था.

जानकारी के मुताबिक, ये मैसेंजर कंपनी की नई ऐप Squirrel पर रीडायरेक्ट कर दी जाएगी. याहू ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि याहू के बदले अगर यूजर्स कोई मैसेंजर का इस्तेमाल करना चाहेंगे तो उनके लिए ऑप्शन कि वो हमारा नया मैसेजिंग ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे Yahoo Squirrel के नाम से जाना जाएगा. ये नया मैसेंजर बीटा वर्जन में उपलब्ध कराया गया है.

अगर यूजर अपनी चैट का बैकअप लेना चाहते हैं तो 17 जुलाई से पहले याहू मैसेंजर पर जाकर ले सकते हैं.

LIVE TV