कैसे करें Instgram से डिलीट हुए पोस्ट को दोबारा रिकवर? देखें पूरा प्रोसेस

इंस्टग्राम ने अपना एक नया और बहुत काम का फीचर रोलआउट किया है, जिसका नाम Recently Deleted है| इस फीचर की मदद से आप अपने पुराने डिलीट हुए पोस्ट को ऐप में दोबारा रिस्टोर कर सकेंगे| यह नया फीचर यूजर्स को 24 घंटे के भीतर डिलीट किए गए पोस्ट या स्टोरी को रिव्यू करने और उन्हें रिस्टोर करने की सुविधा देता है।

जहां तक पर्मानेंट पोस्ट या आर्काइव की बात है, तो यूजर उन्हें हटाने के 30 दिनों के भीतर उन्हें रिस्टोर कर सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इस फीचर को इसलिए शुरू किया था ताकि यूजर्स को उनके अकाउंट हैक होने और पोस्ट डिलीट होने की स्थिति में कंट्रोल मिल सके।

इंस्टाग्राम ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, हम जानते हैं कि हैकर्स कभी-कभी सामग्री को हटा देते हैं जब वे किसी खाते तक पहुंच प्राप्त करते हैं, और अब तक लोगों के पास आसानी से अपनी तस्वीरें और वीडियो वापस पाने का कोई तरीका नहीं था। आज से, हम लोगों से पहले यह सत्यापित करने के लिए कहेंगे कि वे सही हैं। खाताधारक जब हाल ही में हटाए गए सामग्री को स्थायी रूप से हटा रहा है या restore कर रहा है।”

ये रहा रीस्टोर करने का पूरा प्रोसेस

  • सबसे पहले बॉटम में राइट साइड में आ रही प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें.
  • अब आपके सामने टॉप पर राइट कॉर्नर में मोर का ऑप्शन आएगा. उस पर टैप करें और सेटिंग्स पर जाएं.
  • अब अकाउंट पर टैप करें, इसके बाद रीसेंटली डिलिटेड पर टैप करें. इस बात का ध्यान रखें कि अगह आपने हाल ही में कोई कंटेंट डिलीट नहीं किया होगा तो आपको यह ऑप्शन दिखाई नहीं देगा.
  • टॉप पर, उस कंटेंट पर टैप करें जिसे आप रीस्टोर या परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं जैसे प्रोफाइल पोस्ट, वीडियो, रील्स और आर्काइव स्टोरीज.
  • अब फोटो वीडियो ओर स्टोरी पर टैप करें जिसे आप रीस्टोर या परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं.
  • अब टॉप पर राइट में मोर ऑप्शन पर टैप करें, इसके बाद रीस्टोर टू प्रोफाइल, रीस्टोर टू रीस्टोर कॉन्टेंट या डिलीट इट पर टैप करें. 
  • अब आपको अपना डिलीट इंस्टाग्राम पोस्ट दोबारा प्राप्त हो जाएगा।
LIVE TV